सोमेश्वरः घर-घर पहुंचे प्रत्याशी कुंदन भंडारी, आगर रोलकुड़ी, खर्कवाल गाँव व बछुराड़ी में किया जनसंपर्क

खबर शेयर करें

Someshwar News: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर डिगरा जिला पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान ज़ोरों पर है। इसी क्रम में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी कुंदन भंडारी ने आज आगर रोलकुड़ी, खर्कवाल गाँव एवं बछुराड़ी में व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने गाँव-गाँव जाकर माताओं, बुजुर्गों, युवाओं और बहनों से मुलाक़ात की, और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और उनसे सहयोग की अपील की।.

जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी कुंदन भंडारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे उनके हर संघर्ष और जरूरत में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो वे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और जल जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करेंगे।

जनसंपर्क के दौरान कई बुजुर्गों और महिलाओं ने भी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उनके सामने रखा, जिनमें सड़क की जर्जर स्थिति, पेयजल की समस्या, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी आदि प्रमुख रहीं। कुंदन भंडारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को प्राथमिकता से हल करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 12 जुलाई को इस जिले इन क्षेत्रों के स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने की छुट्टी घोषित

उन्होंने कहा, मैं इस क्षेत्र की मिट्टी से जुड़ा हूं, यहाँ के लोग मेरे परिवार जैसे हैं। चुनाव कोई औपचारिकता नहीं बल्कि एक सेवा का माध्यम है। आप सभी का समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। जनसंपर्क के इस दौर में स्थानीय युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुंदन भंडारी के समर्थन में गाँवों में प्रचार-प्रसार किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।