श्रेयस अय्यर का अब ऐसा है हाल,भारत लौटने में हो सकती है देरी

खबर शेयर करें

Shreyas Iyer Health Update: 3 वनडे मैचों की सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया 5 T20I मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करेगी. 29 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. सूर्या ने फैंस को अय्यर की तबीयत को लेकर बड़ी खुशखबरी दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे. इस समय उनका इलाज चल रहा है.

पहले T20I मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, “अय्यर की हालत में सुधार हो रहा है. वो हमें फोन पर जवाब दे रहे हैं, यानी वो बिल्कुल ठीक हैं. जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं. अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है”.

Ad

सूर्या ने आगे कहा, “अय्यर को जैसे चोट लगी वैसा होता है नहीं है. ये बहुत रेयर होता है. श्रेयस भी तो रेयर ही है. रेयर टैलेंट के साथ ही रेयर होता है कभी-कभी. भगवान ने साथ दिया है, वो जल्दी ठीक हो रहा है. उम्मीद है कि हम उसे यहां से साथ ही लेकर जाएंगे”.

श्रेयस अय्यर का इलाज इस समय सिडनी में चल रहा है. इस दौरान उनकी तबीयत को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्होंने पहली बार ठोस आहार लिया है. इसके अलावा बिना किसी सहारे के थोड़ा चल भी ले रहे हैं. फिजियोथेरेपिस्ट उनके स्वास्थ्य में सुधार से खुश हैं. उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जानी चाहिए, अभी वो जनरल वार्ड में हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।