Sarkari Naukari: पोस्ट ऑफिस में निकली बम्पर भर्ती, बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन…

खबर शेयर करें

India Post Recruitment 2022:इंडिया पोस्ट ऑफिस ने भर्ती (India Post Office Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। यह अधिसूचना गुजरात पोस्टल सर्किल के लिए जारी की गई है। अधिसूचना के मुताबिक मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार 22 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्ट 6 दिसंबर 2022 तक जारी हो सकती है। कुल वैकेंसी की संख्या 188 है। पोस्टल असिस्टेंट 72, पोस्टमैन के पद पर 56 और एमटीएस पर 6 वैकेंसी हैं। आगे पढ़िये…

डाक विभाग में पीए/एसए, पोस्टमैन और एमटीएस के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग के खेल कोट की भर्ती से सम्बन्धित आधिकारिक वेबसाइट, dopsportsrecruitment.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से आरंभ हो चुकी है और आखिरी तारीख 22 नवंबर 2022 निर्धारित है। इसी अवधि में उम्मीदवारों को निर्धारित 100 रुपये आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आगे पढ़िये…

डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 12वीं/10वीं (पदों के अनुसार अलग-अलग) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27/25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 25 नवंबर 2021 से की जाएगी। विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इनके अतरिक्त, उम्मीदवारों को डाक विभाग खेल कोटा भर्ती के लिए निर्धारित खेलों से सम्बन्धित अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय / अंतर्विश्वविद्यालय आदि में भाग लिया होना चाहिए। आगे पढ़िये…

डाक विभाग खेल कोटा भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा और इंटरव्यू के किया जाएगा। उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके आवेदन के विवरणों के आधार पर की जाएगी। इसके लिए योग्यता सूची खेल प्रतिस्पर्धा स्तर के अनुसार तैयार बनाई जाएगी, जिसमें पहली वरीयता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिए उम्मीदवारों को दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।