हल्द्वानी: टांडा में सड़क हादसा, हल्द्वानी निवासी युवती की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

Haldwani News: सिडकुल पंतनगर में कार्यरत 25 वर्षीय कृतिका गौड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने सहकर्मी शुभम पांडेय के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी, जब हल्द्वानी रोड पर टांडा जंगल के पास किसी वाहन से टकराने के बाद उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में शुभम घायल हो गए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कृतिका का शव परिजनों को सौंप दिया है।

हादसे में कृतिका और शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने कृतिका को मृत घोषित कर दिया। स्कूटी गिरने के बाद कृतिका का हेलमेट सिर से उतर गया, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आई थीं। शुभम का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः एपीएस ने धूमधाम से मनाया ग्रीन दीवाली उत्सव


शुभम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि युवती की मौत हुई है, और अगर परिजनों की ओर से कोई तहरीर आती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।