RESULT 2024: एकलव्य मॉडल विद्यालय TGT और हॉस्टल वार्डेन का रिजल्ट जारी, देखिये सफल उम्मीदवारों की सूची…

खबर शेयर करें

EMRS : एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और हॉस्टल वार्डेन के कुल 6329 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) द्वारा टीजीटी और हॉस्टल वार्डेन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम (EMRS Result 2023) सोमवार, 22 जनवरी 2024 को घोषित किए गए। इसके साथ ही समिति ने परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये मकान से प्रिंस और छोटू ने पार किया तार, कबाड़ी को बेचने से पहले गिरफ्तार

ऐसे में जो उम्मीदवार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय TGT और हॉस्टल वार्डेन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर देखने के लिए EMRS की आधिकारिक वेबसाइट, emrs.tribal.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद परिणाम सेक्शन में जाएं जहां पर विभिन्न TGT और हॉस्टल वार्डेन रिजल्ट (EMRS TGT Result 2023) के अलग-अलग लिंक दिए गए हैं। इन लिंक के माध्मय से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बैंक में जमा करने दिए थे 15 हजार, ऑनलाइन गेम में हारने के बाद नाबालिग घर से फरार

 NESTS ने TGT और हॉस्टल वार्डेन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2023 से शुरू की थी, जो कि 19 अक्टूबर तक चली थी। इसके बाद आवेदन किए उम्मीदवारों के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 22 नवंबर को प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले जारी किए गए थे। परीक्षा का आयोजन 16 से 24 दिसंबर 2023 तक किया गया था। 

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।