Uttarakhand News: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती दौड़ में युवक को मिली मौत, घर में मचा कोहराम
Uttarakhand News: उत्तराखंड में इस समय फॉरेस्ट गार्ड भर्ती चल रही है। ऐसे में बेरोजगार युवक भर्ती के लिए जी तोड़ मेहनत में लगे हुए है। लेकिन इस बीच दुखद खबर सामने आई है कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में 25 किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद चमोली के एक युवक की मौत हो गई। युवक ने अपनी रेस पूरी कर ली थी। उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
बता दे कि फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में आयोग ने रायपुर स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शारीरिक परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें पिछले मंगलवार को गोपेश्वर निवासी सूरज प्रकाश के पुत्र मसन्तुलाल भी शामिल हुए थे।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार सूरज ने निर्धारित 25 किलोमीटर की रेस पूरी कर दी थी इसके बाद उसे चक्कर आने की शिकायत के बाद दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।