हल्द्वानी: सुराज सेवा दल के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज सुराज सेवा दल के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कौशल विकास निदेशालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया विशाल शर्मा ने बताया की पूर्व के दो जिलाधिकारी व एक सचिव द्वारा हजारों करोड़ों रुपए कौशल विकास के नाम पर बाहर के ठेकेदारों द्वारा बुलाकर हड़प कर लिए गए और प्रशिक्षण देकर जो सिलाई कढ़ाई बुनाई के नाम पर रोजगार देने की थी, वह नहीं दिया बल्कि कूट रचित दस्तावेज बनाकर माता बहन भाई युवाओं को भ्रमित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कुमाऊं प्रीमियर लीग, तीसरे दिन खेले गए तीन रोमांचक मुकाबले

सुराज सेवा दल कई बार पत्रकार वार्ता व ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कर चुका है लेकिन सरकार के कान से जूं तक नहीं रेंग रही बल्कि सीबीआई की जांच के आदेश को भी कूड़ेदान में डालकर दबा दिया गया। जिला अध्यक्ष डीके भट्ट ने बताया कि जल्द ही भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डालकर दोबारा से युवाओं बहनों को रोजगार नहीं दिया गया तो सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन को मजबूर होगा। यदि निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो सुराज सेवा दल बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

Ad

इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी, कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के साथ जिलाध्यक्ष नैनीताल डी.के. भट्ट, सुनीता भट्ट, कीर्ति दुमका, विष्णु दत्त उपाध्याय, बलबीर सिंह, मोनिका शर्मा, दीपा तिवारी, गायत्री बोहरा,अंजली तडागी, अमित चौहान, दीपक जोशी, लव बक्शी,।शंकर जोशी, पंकज चौहान, कमल आर्य, प्रशांत सनवाल, योगेश, भास्कर पाण्डेय,राजीव सुयाल,महेश ऐरी, कुंदन नयाल, दिगम्बर सिंह, सी.एस. बिष्ट, एस. कन्याल, मान सिंह बुवर, पी.एस. परगाई, बहादुर सिंह नेगी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।