हल्द्वानी: राजेंद्र नगर वार्ड 12 की नव-निर्वाचित पार्षद प्रीति आर्या ने पहली बैठक में रखी ये मांग

Haldwani News:राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 से नव-निर्वाचित पार्षद प्रीति आर्या ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद अपनी पहली बोर्ड बैठक में इलाके के विकास को लेकर चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव महापौर गजराज बिष्ट को सौंपे। उन्होंने वार्ड के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं में सुधार लाने के लिए जोरदार मांग उठाई।

प्रस्तावित विकास कार्य:

- सीवर लाइन का निर्माण – राजेंद्र नगर और राजपुरा में आधुनिक सीवर लाइन बिछाने की आवश्यकता जताई।
- नालियों का निर्माण – जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बेहतर नाली व्यवस्था बनाने की मांग की।
- सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत – क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव रखा।
- पार्क का सुंदरीकरण – धोबीघाट चौराहा स्थित पार्क को सुंदर और उपयोगी बनाने की पहल की।

प्रीति आर्या ने कहा कि वार्ड के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है, और वह अपने कार्यकाल में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके समर्थकों और वार्ड के सैकड़ों लोगों ने उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। उनके समर्थन में स्थानीय नागरिकों ने कहा कि वे प्रीति आर्या से बेहतर और सक्रिय नेतृत्व की उम्मीद करते हैं।














