खेमकरण ‘सोमन’ को मिली पीएच.डी. की उपाधि

खबर शेयर करें

Rudrapur News: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के हिंदी विषय के शोधार्थी खेमकरण ‘सोमन’ को कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित अपने सत्रहवें दीक्षांत समारोह में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। स्व. बुलकी साहनी और स्व. सीता देवी के सुपुत्र खेमकरण ‘सोमन’ वार्ड-32 भूरारानी के निवासी हैं और वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।

खेमकरण ‘सोमन’ ने अपना शोधकार्य पूर्व हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. सावित्री मठपाल के निर्देशन में पूरा किया। उनका शोधकार्य ‘स्वातंत्र्योत्तर हिंदी लघुकथाओं में सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना’ विषय पर केंद्रित हैं। शोधकार्य के अतिरिक्त सोमन की छह सौ अधिक कविताएँ-कहानियाँ, आलेख और बीस से अधिक शोधपत्र देश/विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग- ई-मैगज़ीन में प्रकाशित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीतलाष्टमी महापर्व पर हल्द्वानी आ रहे भजन सम्राट अनूप जलोटा, यहां होगी विशाल भजन संध्या…

खेमकरण ‘सोमन’ की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.के. पांडेय, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शम्भूदत्त पांडेय शैलेय, डॉ. रूमा शाह, डॉ. विवेकानंद पाठक, डॉ. निर्मला जोशी, डॉ. सुभाष वर्मा, फुदेना साहनी, तेतर साहनी, पार्षद नवीन खेड़ा, भारत भूषण चुघ (सोनू भैया) चंदर चुघ, अशोक गांधी, रामलाल कटारिया, रोशनलाल कालरा, डॉ. शशिभूषण मलिक, राजेंद्र कालरा, ओंकार सिंह, बलदेव राज छाबड़ा, बीरू अदलखा, तिलकराज निझारा, हेमंत कालड़ा, बंटी कालरा, तरुण चुघ, सुनील जंडवानी, गोपाल गांधी, रोहन साहनी, अंज़ार खान, कमला बिष्ट, गंगा मठपाल, मुकुल, एपी भारती, अतीश वर्मा, डॉ. रवीश कुमार त्रिपाठी, सुशीला साहनी, प्रथम साहनी, पुष्पा देवी, देशराज, रूपेश कुमार, देवेंद्र दीक्षित, जीवन राज और चंदन बंगारी आदि ने बधाई- शुभकामनाएँ दीं।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *