PAK vs BAN: सैम अयूब ने एशिया कप में दिये चार 0,0,0,0 अंडे, अफरीदी का तोड़ा रिकॉर्ड

खबर शेयर करें

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने सलामी बल्‍लेबाज सैम अयूब से एशिया कप 2025 में दमदार बल्लेबाजी करने की उम्मीद लगाई थी। इस युवा बैटर को बाबर आजम का रिप्‍लेसमेंट माना जा रहा था। हालांकि, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर अपनी थू-थू करवा ली है।

बात दें कि पाकिस्‍तान के दिग्‍गज यह कहने से भी नहीं चूके थे क‍ि सैम अयूब एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छह छक्के लगाएंगे। छक्‍के लगाना तो दूर यह बैटर इस एशिया कप के अपने छठे मैच में चौथी बार डक पर आउट हुआ। इसके साथ ही सैम अयूब ने विस्‍फोटक बैटर शाहिद अफरीदी का शर्मिंदा कर देने वाला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

गौरतलब हो कि शाहिद अफरीदी अपने पूरे T20I करियर के दौरान कुल 8 बार शून्‍य पर आउट हुए थे। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ सैम अयूब 9वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। खासबात यह है कि शाहिद अफरीदी ने कुल 90 मैच खेलकर आठ बार शून्‍य बनाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में डांडिया रास सीजन-2, महिलाओं और बच्चों ने बांधा समां

वहीं, सैम अयूब उनसे आधे यानी महज 45वें मैच में ही उनका शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ डाला। इस लिस्ट में पाकिस्‍तान के लिए उमर अकमल सबसे आगे हैं, जो सबसे ज्‍यादा यानी 10 बार बिना खाता खोले टी20I में डगआउट पर लौटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में अवैध संतरा और माल्टा के साथ सोबन नेगी गिरफ्तार

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक शून्य-

  • 10 – उमर अकमल (79 पारी)
  • 9 – सैम अयूब (45 पारी)*
  • 8 – शाहिद अफरीदी (90 पारी)
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।