महिला दिवस पर मोदी सरकार की सौगात, एक साल तक 300 रूपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

खबर शेयर करें

PM Ujjwala Yojana: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले मोदी सरकार मे बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर दी जा रही है सब्सिडी को एक साल के लिए एक्सटेंड कर दिया है। पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी को 31 मार्च 2025 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने की मियाद को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-दिसंबर के बिजली बिल में मिलेंगी प्रति यूनिट इतनी छूट, आदेश जारी

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर दी जा रही सब्सिडी योजना को 31 मार्च 2025 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सब्सिडी दिए जाने के चलते सरकार पर 12000 करोड़ रुपये का भार आएगा और पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल 12 सिलेंडर दिए जायेंगे।

29 अगस्त 2023 को मोदी सरकार ने महंगे एलपीजी से परेशान लोगों को एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर सब्सिडी देने का फैसला लिया था। जिसकी मियाद 31 मार्च 2024 तक थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान होने वाला है जिसके बाद देश में आचार संहिता लागू हो जाएगा। ऐसे में योजना की मियाद को बढ़ाना सरकार के लिए कठिन हो जाता. ऐसे में गुरुवार को संभवत मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी कैबिनेट बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने के फैसले को 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-राजभवन से अध्यादेश को मिली मंजूरी, 582 बस्तियों के उजड़ने का खतरा टला

दरअसल सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर पर उन आम कंज्यूमर्स को भी 200 रुपये की सब्सिडी देती है, जिन्होंने सब्सिडी छोड़ने की योजना को नहीं अपनाया है। वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इसके बाद 300 रुपये की एक्स्ट्रा सब्सिडी भी दी जाती है। इस तरह उन्हें कुल मिलाकर हर सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।