नैनीतालः यहां युवाओं के लिए रोजगार का शानदार मौका, ऐसे करें पंजीकरण…

खबर शेयर करें

Nainital News: मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य विदेशों में इच्छुक युवा, युवतिओं का कौशल उन्नयन कर उन्हें विदेशों में रोजगार दिलाना है। वर्तमान में भारत जापान तकनीकी इंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम टीआईटीपी के तहत योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को जापान में केयर क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। टीआईटीपी के अंतर्गत देख-रेख करने वाले की नौकरी की भूमिका टीजी योगयता शर्त लागू है। जिसकी आयु सीमा लगभग 21 से 27 वर्ष सुयोग्य अभ्यर्थी की दशा में ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष तक विचार किया जा सकता है। शैक्षिक योगयता बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, एक वर्षीय योग डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी अभ्यर्थिनी होनी चाहिए।

जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि अब उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के युवाओं को अब जापान जर्मनी जैसे देशों में रोजगार मिलेगा और साथ ही अभ्यर्थी सामान्य अंग्रेजी भाषा समझने एवं बोलने में समर्थ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के एमसीक्यू टेस्ट , भाषा टेस्ट , पर्सनल इंटरव्यू का परीक्षण और व्यक्तिगत साक्षात्कार तीन चरण है। तीन चरण उत्तीर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थी को जापानी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी बोरा द्वारा बताया गया की 20 प्रतिशत धनराशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी तथा 80 प्रतिशत धनराशि स्वयं सरकार द्वारा राज्य सरकारी बैंकों से कम ब्याज पर कौशल उन्नयन एजुकेशन लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विदेश रोजगार से जुड़ने हेतु राज्य सरकार के अपणि सरकार पोर्टल पर या सेवायोजन विभाग के अंतर्गत विदेशी रोजगार पंजीकरण पर जाकर अपना निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस पर जिला सेवायोजन कार्यालय नैनीताल, दूरभाष नंबर 05942-23608, नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी, दूरभाष नंबर 05946-234170, नगर सेवायोजन कार्यालय रामनगर, दूरभाष नंबर 05947-252654 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 80 वर्ष की आयु में रोबोटिक बाइलेट्रल नी रिप्लेसमेंट से बुजुर्ग को मिला नया जीवन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।