नैनीतालः इस कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष को बाहरी युवाओं ने पीटा, कोतवाली पहुंचे आक्रोशित छात्र…

खबर शेयर करें

Ramnagar News: छात्रसंघ चुनाव से पहले तो युवाओं के बीच मारपीट की खबरें आती थी। अब चुनाव के बाद भी मारपीट की खबरें आ रही है। खबर रामनगर महाविद्यालय से है। जहां छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ बाहरी युवाओं ने मारपीट कर दी। इसके बाद जब अन्य छात्रों के बीचबचाव किया तो आरोपी छात्र कॉलेज से निकल गए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस को तहरीर देते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष ललित कड़ाकोटी का आरोप है कि शुक्रवार की दोपहर 1 बजे महाविद्यालय परिसर के छात्र रोहित नेगी को मारने के लिए कुछ बाहरी युवक धारदार हथियार लेकर पहुंच गए। इस दौरान मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो युवक भड़क गये। इसके बाद उन्होंने मुझसे भी मारपीट कर दी। अन्य छात्रों के आने पर आरोपी छात्र निकल गए। बताया कि दो दिनों से महाविद्यालय में बाहरी युवक घूम रहे हैं। घटना से आक्रोशित छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कोतवाली में पहुंचा और एसएसआई मनोज नयाल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।