नैनीताल: अब सरकार करेंगी बुर्जुगों की मदद, जिले में जारी किये हेल्पलाइन नंबर

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Nainital: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि शासन द्वारा राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक आर्थिक विकास वित्तीय सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं पोषण, आश्रय तथा कल्याण सुरक्षा एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के दृष्टिगत रखते हेतु केन्द्र प्रयोजित स्टेट एम्शन प्लान फाॅर सीनियर सिटिजन (SAPSrC) के अन्तर्गत हैल्पलाईन नम्बर 14567 जारी किया गया है। उन्होने बताया कि SAPSrC के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्टेवा कसंलटिंग प्रालि को चयनित किया गया है जिसके द्वारा SAPSrC हेतु हैल्पलाईन नम्बर 14567 जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

जिलाधिकारी ने बताया कि आर्टेवा कसंलटिंग प्रालि अपने फील्ड ऑफिसर की सहायता से वृद्धजनों को पेंशन, घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाएं, निराश्रित वृद्धों को वृद्धाश्रमों में प्रवेश, अपने परिवार से बिछडे लोगो से मिलाना, काउन्सिलिंग, वृद्धजनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एंव वृद्धजनों हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निर्मित कानूनों से सम्बन्धित जानकारियां प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

DM गर्ब्याल ने सभी उपजिलाधिकारियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आर्टेवा कसंलटिंग प्रालि द्वारा जारी हेल्पालाईन नम्बर 14567 का व्यापक प्रचार प्रसार करें तांकि अधिक से अधिक वृद्धजनों को लाभांवित किया जा सके।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।