नैनीताल: इंटर कॉलेज डॉन परेवा में खेल महाकुंभ का आयोजन, 100 मीटर दौड़ में शुभम प्रथम
Nainital News: राजकीय इंटर कॉलेज डॉन परेवा ब्लॉक कोटाबाग नैनीताल में दो दिवसीय न्याय पंचायत आमगादी खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ। राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानाचार्य रविशंकर पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंपा देवी, खेल समन्वयक हरिश चंद्र आर्य, डॉ हरिओम एवं अनुराग यादव द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। संचालन महेश यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ के साथ हुई। खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर 17 में 100 मीटर रेस में शुभम प्रथम एवं 3000 मीटर रेस में सचिन प्रथम रहे। अंडर 14 बालक में 60 मीटर रेस में गिरीश प्रथम एवं 800 मीटर में प्रमोद नेगी प्रथम रहे। ऊंची कूद में अंदर 17 में प्रमोद नेगी प्रथम एवं लंबी कूद में कमल सिंह प्रथम रहे। टीम प्रतियोगिता में अंदर 17 एवं अंडर 14 बालक व बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज डॉन परेवा की टीम विजय रही। वॉलीबॉल व कबड्डी में व्यायाम शिक्षक हरि प्रसाद द्वारा खेल संचालन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज अमगढी, कुंखेत , ओखलढुंगा, जूनियर हाइ स्कूल अमतोली ने प्रतिभा किया। निर्णायक में संजय कुमियाल ,जतिन हरबोला, आविद सिद्दीकी, रश्मि नेगी, जैनेंद्र रावत ,जगदीश चिमवाल, बालवीर रावत द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। लेखन कार्य में दीपा बिष्ट, भावना पंत, पुष्पा यादव एवं अतुल कुमार ने विशेष सहयोग दिया। प्रधानाचार्य द्वारा खेल निर्णायक का आभार प्रकट किया गया।