नैनीतालः (गजब)-नैनीताल घूमने आया मुरादाबाद का साने आलम, उड़ा ले गया लाखों के गहने व नकदी…

खबर शेयर करें

Nainital News: नैनीताल में साल भर पर्यटक घूमने आते हैं। ऐसे में कई बार पर्यटकों के साथ अभद्रता की खबरें भी आती है और कई बार पर्यटक भी अभद्रता से बाज नहीं आते है। लेकिन इस बार जो हुआ उससे पुलिस भी आश्चर्यचकित हो गई। नैनीताल घूमने आया मुरादाबाद का युवक लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया। लेकिन नैनीताल पुलिस भी उसे घर से ढूढ़कर लायी और चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया। अगला पैरा पढ़े…

पुलिस के अनुसार विगत 17 दिसंबर को मोहम्मद नासिर निवासी ठाकुरद्वारा, उत्तर प्रदेश अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आया था। तल्लीताल क्षेत्र में स्थित जू में घूमते समय उनकी पत्नी का पर्स फोटो शूट करते समय वहीं छूट गया था। इसके बाद जब वह पर्स ढूंढने आये तो पर्स वहा नहीं मिला। थोड़ी देर बाद पर्स वहीं पास में स्थित शौचालय के पास पड़ा मिला। उन्होंने पर्स चेक किया तो उनके होश उड़ गये। पर्स में रखे छह सोने के कंगन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल ’जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपये तथा 12000 रूपये गायब थे। इसके बाद परेशान परिवार तल्लीताल थाना पहुंचा। और पुलिस को पूरा घटनाक्रम सुनाया। थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी। अगला पैरा पढ़े…

Ad

इस दौरान जांच में सीसीटीवी फुटेज, सर्विलेंस व मुखबिरों को लगाया गया। पता चला कि एक व्यक्ति का उस घटना पर संदिग्ध है। अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस की जांच मुरादाबाद तक पहुंची। जहां पुलिस ने आरोपी के घर से पर्स से चुराए गए गहने और नकदी बरामद कर उसे गिरफ्तार किया और मुकदमा भी दर्ज कराया। इस दौरान जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह 17 दिसंबर 2023 को नैनीताल घूमने आया था। यहां जू में उसे एक लेडिस पर्स मिला, उसने पर्स चेक किया तो उसमें जेवर व नकदी मिली। जिसके बाद उसे पर्स से जेवर और नकदी निकाल ली। फिर अपने ग्रुप में शामिल होकर वापस भोजीपुर, मुरादाबाद आ गया। अरोपी ने अपना नाम साने आलम पुत्र लियाकत हुसैन उम्र 26 वर्ष, निवासी कस्बा भोजपुर नियर बस स्टेशन के पास मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा तल्लीताल, एएसआई संदीप नेगी, हेड कांस्टेबल शिवराज राणा, इसरार नबी, कां. अमित कुमार व हिम्मत राम शामिल रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।