नैनीतालः (बड़ी खबर)- कैंची धाम जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल…
Nainital Car Accident : पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। भूमियाधार के घूमने आये पर्यटकों का वाहन खाई में जा गिरा। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी वहीं पर फूड वेन चलाने वाले युवकों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। आनन-फानन में घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक पर्यटक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। आगे पढ़िए…
जानकार के अनुसार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी अजय श्रीवास्तव अपने दोस्त ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना के साथ अपने कार से आज सुबह नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे। भूमिधार के पास उनकी कार अनियंत्रित करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा देख पास में फूड वेन का संचालन कर रहे युवकों के भी हाथ पांव फूल गए। युवकों ने 112 पर पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद मस्जिद तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आगे पढ़िए…
इधर सूचना पर भवाली कोतवाली और नैनीताल थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीनों पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला गया। जिन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा गया। भवाली कोतवाल उमेश कुमार मलिक का कहना कि चिकित्सकों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों का हायर रेफर कर दिया गया।