हादसों का पहाड़: सल्ट हादसे में मासूम बच्ची और चालक ने तोड़ा दम, तीन लोगों की हालत गंभीर

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Almora: हाड़ों में हादसे कम होने का नाम नहीं लेे रहे है। हर साल सैकड़ों लोग काल के मुंह में समा जाते है। गुुरूवार को फिर सल्ट विकासखंड में एक जीप खाई में समा गई। हादसे में दो लोगों को जान चली गई। जिसमें छह साल की बच्ची और चालक शामिल है। वहीं हादसे में घायल तीन लोगों को गंभीर हालत में रामनगर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा प्रत्याशी गजराज के पक्ष में इस दिन होगा सीएम धामी का रोड शो

गुरुवार को सल्ट विकासखंड के मवलगांव निवासी ललित कुमार पुत्र भूपाल राम अपने परिवार के साथ दुधोड़ी गांव स्थित अपनी ससुराल से लौट रहा था। इस दौरान पूनाकोट के पास बोलेरो यूके 04 टीए 9133 का चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी रणथमल बदहाल रोड पर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। अचानक हुए हादसे से जीप खाई में गिर गई। हादसे मेें ललित की छह वर्षीय पुत्री दीक्षा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: अल्मोड़ा में खाई गिरी कार, दो की मौत, एक गंभीररूप से घायल

हादसे की सूचना ग्रामीणों ने थाने में दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत राहत व बचाव दल लेकर ग्रामीणों के साथ किसी तरह खड़ी पहाड़ी पर खाई में उतरे। इसके बाद घायलों को रेस्क्यू कर सडक़ तक लाये। जहां से उन्हें सीएचसी देवायल ले जाया गया। इस दौरान चालक चालक सुरेंद्र की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घायलों में ललित पुत्र भूपाल राम, उसकी पत्नी पुष्पा देवी व तीन वर्षीय बेटी कोमल को प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर कर दिया गया। बारिश

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।