हादसों का पहाड़: सल्ट हादसे में मासूम बच्ची और चालक ने तोड़ा दम, तीन लोगों की हालत गंभीर
Pahad Prabhat News Almora: हाड़ों में हादसे कम होने का नाम नहीं लेे रहे है। हर साल सैकड़ों लोग काल के मुंह में समा जाते है। गुुरूवार को फिर सल्ट विकासखंड में एक जीप खाई में समा गई। हादसे में दो लोगों को जान चली गई। जिसमें छह साल की बच्ची और चालक शामिल है। वहीं हादसे में घायल तीन लोगों को गंभीर हालत में रामनगर रेफर किया गया है।
गुरुवार को सल्ट विकासखंड के मवलगांव निवासी ललित कुमार पुत्र भूपाल राम अपने परिवार के साथ दुधोड़ी गांव स्थित अपनी ससुराल से लौट रहा था। इस दौरान पूनाकोट के पास बोलेरो यूके 04 टीए 9133 का चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी रणथमल बदहाल रोड पर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। अचानक हुए हादसे से जीप खाई में गिर गई। हादसे मेें ललित की छह वर्षीय पुत्री दीक्षा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना ग्रामीणों ने थाने में दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत राहत व बचाव दल लेकर ग्रामीणों के साथ किसी तरह खड़ी पहाड़ी पर खाई में उतरे। इसके बाद घायलों को रेस्क्यू कर सडक़ तक लाये। जहां से उन्हें सीएचसी देवायल ले जाया गया। इस दौरान चालक चालक सुरेंद्र की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घायलों में ललित पुत्र भूपाल राम, उसकी पत्नी पुष्पा देवी व तीन वर्षीय बेटी कोमल को प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर कर दिया गया। बारिश