JOB NEWS: जल्द होगी भारतीय डाक विभाग में 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास को मिलेगा मौका
India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग (India Post Bharti 2022) में बंपर पदों पर जल्द ही भर्तिया निकाली जा सकती हैं. इंडिया पोस्ट (Dak Vibhag Vacancy 2022) द्वारा भर्ती निकाली जाने के बाद इस बाबत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जिसके बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 26 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाले जाने की संभावना है
पदों का विवरण
कुल पद- 26 हजार से अधिक (संभावित)
पदों के नाम- ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak Bharti 2022), चपरासी (Peon)
भारतीय डाक विभाग कुछ दिनों में इस भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन को जारी किया जा सकता है. बता दें कि देशभर में भारतीय डाक में 50 हजार से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं. ऐसे में भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आपको अपडेट मिल जाएगा.
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए इन पदों भर्ती निकलने के बाद आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर विजिट करना होगा.