JOB NEWS: 1295 पदों पर युवाओं के लिए बंपर भर्ती, 20 दिसंबर तक करें आवेदन…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Job: नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड, आईटीआई पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती आई है। भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर और मोटर मैकेनिक के पदों पर यह भर्तियां की जाएंगी। नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा इस भर्ती अभियान में पुल 1295 पदों पर भर्तियां की जानी है और यह भर्तियां मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इकाइयों के लिए निकाली गई हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को 1 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, और आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

वैकेंसी डिटेल के अनुसार वेल्डर के 88 पद, फिटर 685, इलेक्ट्रीशियन 430 पद, मोटर मैकेनिक 9 पद, इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 16 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

Ad

वेल्डर, इलेक्ट्रशियन सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल यानी www.apprenticeshipindia.org पर जाना होगा। इसके बाद आवेदकों को अप्रेंटिस उम्मीदवारों को प्रोफाइल को पूरा करके और दस्तावेज अपलोड करके अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें। इसके बाद अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (स्थापना पंजीकरण संख्या ई01162300007) की खोज करके आवेदन करें।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर: मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली ने किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर किया जागरूक

वेल्डर, फिटर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन आईटीआई के सभी सेमेस्टर में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।