Job News: ITBP में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

ITBP SI Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, आइटीबीपी में पुरुष सब इंस्पेक्टर के 32 पद और महिला सब इंस्पेक्टर के 5 पद सहित कुल 37 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 8 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 6 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर 16 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आयु 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।














