JEE Advanced 2022: रि-शेड्यूल्ड हुआ JEE Advanced Exam, अब इस डेट को होगी परीक्षा

खबर शेयर करें

JEE Advanced 2022 Latest Updates: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड जो कि पूर्व में 03 जुलाई को प्रस्तावित थी, अब यह परीक्षा रविवार, 28 अगस्त को करवाई जाएगी।जून में जेईई मेन परीक्षा 20 से 29 जून के मध्य एवं जुलाई में 21 से 30 जुलाई के मध्य संपन्न होनी है। ऐसे में जेईई एडवांस परीक्षा जो कि पूर्व में 03 जुलाई को प्रस्तावित थी उसका पोस्टपोन होना स्वाभाविक था। जेईई-एडवांस्ड-2022 का अपडेटेड इनफोर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया गया। 

जो उम्मीदवार JEE Advanced 2022 में शामिल होना चाहते हैं । वे इस बात का ध्यान रखें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होकर 11 अगस्त, 2022 तक जारी रहेगी । वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 12 अगस्त रखी गई है ।  JEE Advanced Exam में बैठने वालों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना नहीं भूलना चाहिए । वे आधिकारिक वेबसाइट यानी jeeadv.ac.in पर 23 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

Ad

JEE Advanced परीक्षा इस वर्ष देश के 209 शहरों में आयोजित की जाएगी। राजस्थान में कोटा सहित 8 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। इस वर्ष भी अब तक विदेशों में जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा के आयोजन के लिए किसी केन्द्र की घोषणा नहीं की गई है।वहीं परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया गया है। ऐसे में इस एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बदला हुआ शेड्यूल यहां लॉगइन करके देख सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।