IPL 2025: दिल्ली के आगे ठंडा पड़ा हैदराबाद का तूफान,अभिषेक, किशन, रेड्डी की टाय-टाय फिस

खबर शेयर करें

SRH Vs DC IPL 2025 Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मैच खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर का खेल भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  रोहित शर्मा की जगह ये स्टार बनेगा टीम इंडिया का कप्तान!

अनिकेत वर्मा की अर्धशतकीय पारी की मदद से हैदराबाद ने ये स्कोर खड़ा किया। मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए और हैदराबाद के बैटिंग ऑर्डर को धराशायी किया। उनका साथ कुलदीप यादव ने दिया, जिन्होंने मैच में 3 विकेट लिए। 

Ad

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावरप्ले के दौरान चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अनिकेत ने हेनरिच क्लासेन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की, क्लासेन के आउट होते ही सनराइजर्स की टीम फिर लड़खड़ा गई थी, लेकिन अनिकेत ने अकेले योद्धा की तरफ सामना करते हुए टीम को मजबूती दी। हालांकि, कुलदीप की गेंद पर मैकगर्क के शानदाक कैच ने अनिकेत की पारी पर विराम लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, टोल फ्री नंबर जारी करेगी सरकार

अनिकेत के अलावा मैच में हेनरिक क्लासेन ने 32 रन और ट्रेविस हेड ने 22 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव के आगे एक दम खराब रहा। हैदराबाद की टीम के 8 बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए। दिल्ली के लिए स्टार्क ने 5 विकेट लेकर तहलका मचाया और कुलदीप ने 3 विकेट लेकर उनकी मदद की। 

यह भी पढ़ें 👉  रोहित शर्मा की जगह ये स्टार बनेगा टीम इंडिया का कप्तान!


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।