IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस ऑलराउंडर को बनाया अपना कप्तान

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी जा रही है. 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के लिए 9 टीमों ने पहले ही कप्तानों की घोषणा कर दी थी और अब बची एक और टीम ने भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है. पटेल ने कप्तानी की दौड़ में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल को पीछे छोड़ा जो इस सत्र में ही टीम से जुड़े हैं. अक्षर अब ऋषभ पंत की जगह लेंगे, जो मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी से बाहर हो गए थेय. पंत इस सत्र में लखनऊ सुपर जॉइंट्स की कप्तानी करेंगे.

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 31 वर्षीय अक्षर 2019 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे और फ्रेंचाइजी ने उन्हें पिछले साल नवंबर में नीलामी से पहले 16.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रिटेन किया था. वर्तमान में वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम से सबसे लंबे समय से जुड़े हैं.
अक्षर ने दिल्ली की तरफ से 82 मैच में 967 रन बनाए हैं और लगभग सात की इकोनॉमी रेट से 62 विकेट लिए हैं. अक्षर को आईपीएल में कप्तानी का सीमित अनुभव है लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात की कप्तानी की है. वह इस साल के शुरू में भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान भी थे.