IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस ऑलराउंडर को बनाया अपना कप्तान

खबर शेयर करें

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी जा रही है. 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के लिए 9 टीमों ने पहले ही कप्तानों की घोषणा कर दी थी और अब बची एक और टीम ने भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: आयकर विभाग का आउटरीच कार्यक्रम, करदाताओं को दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है. पटेल ने कप्तानी की दौड़ में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल को पीछे छोड़ा जो इस सत्र में ही टीम से जुड़े हैं. अक्षर अब ऋषभ पंत की जगह लेंगे, जो मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी से बाहर हो गए थेय. पंत इस सत्र में लखनऊ सुपर जॉइंट्स की कप्तानी करेंगे.

Ad

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 31 वर्षीय अक्षर 2019 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे और फ्रेंचाइजी ने उन्हें पिछले साल नवंबर में नीलामी से पहले 16.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रिटेन किया था. वर्तमान में वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम से सबसे लंबे समय से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः बनभूलपुरा हिंसा के 22 आरोपियों को मिली जमानत, पिछले साल फरवरी में हुई थी हिंसा

अक्षर ने दिल्ली की तरफ से 82 मैच में 967 रन बनाए हैं और लगभग सात की इकोनॉमी रेट से 62 विकेट लिए हैं. अक्षर को आईपीएल में कप्तानी का सीमित अनुभव है लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात की कप्तानी की है. वह इस साल के शुरू में भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान भी थे.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।