IPL 2025: 14 साल के सूर्यवंशी ने IPL डेब्यू में किया कमाल, तोड़ डाले ये बड़े रिकॉर्ड्स

खबर शेयर करें

Vaibhav Suryavanshi IPL Records: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने डेब्यू का मौका दिया। अपने आईपीएल डेब्यू मैच में उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया और कमाल की शुरुआत की।

इस मैच में संजू सैमसन के फिट नहीं होने के चलते रियान पराग ने टीम की कप्तानी की। वहीं, वैभव को बतौर इम्पैक्टर प्लेयर खेलने का मौका मिला। उन्होंने मैच में 20 गेंदों में 34 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान वैभव ने आईपीएल डेब्यू करते ही न सिर्फ अपनी चमक बिखेरी, बल्कि 3 बड़े रिकॉर्ड्स भी चकनाचूर किए।

Ad

14 साल और 23 दिन की उम्र में सुर्यवंशी अब आईपीएल के इतिहास (2008 से शुरू) में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। सुर्यवंशी ने इस दौरान प्रयांस राय बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में 16 साल और 157 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अपना पहला मैच खेला था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

वैभव सुर्यवंशी आईपीएल में छक्का लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग के नाम था, जिन्होंने 17 साल और 161 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। इतना ही नहीं, सुर्यवंशी अब आईपीएल में चौका लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रयांस राय बर्मन के नाम था, जो पिछले छह सालों से कायम था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: हल्द्वानी के जतिन जोशी बने 10वी में टॉपर

वैभव सूर्यंशी को आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल् ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह सबसे कम उम्र में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने। यह उपलब्धि उन्होंने 13 साल में ही हासिल की।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।