IPL 2025: 14 साल के सूर्यवंशी ने IPL डेब्यू में किया कमाल, तोड़ डाले ये बड़े रिकॉर्ड्स

Vaibhav Suryavanshi IPL Records: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने डेब्यू का मौका दिया। अपने आईपीएल डेब्यू मैच में उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया और कमाल की शुरुआत की।
इस मैच में संजू सैमसन के फिट नहीं होने के चलते रियान पराग ने टीम की कप्तानी की। वहीं, वैभव को बतौर इम्पैक्टर प्लेयर खेलने का मौका मिला। उन्होंने मैच में 20 गेंदों में 34 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान वैभव ने आईपीएल डेब्यू करते ही न सिर्फ अपनी चमक बिखेरी, बल्कि 3 बड़े रिकॉर्ड्स भी चकनाचूर किए।

14 साल और 23 दिन की उम्र में सुर्यवंशी अब आईपीएल के इतिहास (2008 से शुरू) में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। सुर्यवंशी ने इस दौरान प्रयांस राय बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में 16 साल और 157 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अपना पहला मैच खेला था।
वैभव सुर्यवंशी आईपीएल में छक्का लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग के नाम था, जिन्होंने 17 साल और 161 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। इतना ही नहीं, सुर्यवंशी अब आईपीएल में चौका लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रयांस राय बर्मन के नाम था, जो पिछले छह सालों से कायम था।
वैभव सूर्यंशी को आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल् ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह सबसे कम उम्र में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने। यह उपलब्धि उन्होंने 13 साल में ही हासिल की।