IPL 2024: इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला, गिल कप्तान, पंत की वापसी, शमी बाहर…

खबर शेयर करें

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का साल 2024 में खेले जाने वाले 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए 2 फेज में शेड्यूल जारी किया जाएगा, जिसमें पहले फेज का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। अभी पहले फेज में 17 दिन के शेड्यूल का ऐलान किया गया है जो 7 अप्रैल तक का है। वहीं दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान अब आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद किया जाएगा।

इस बार आईपीएल सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है वहीं इसके खत्म होने के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। ऐसे में टूर्नामेंट कई खिलाड़ियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने सीजन की शुरुआत होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने वाली सभी 10 टीमों को 2 अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें एक ग्रुप में रहने वाली टीमें जहां एक-दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलेंगी तो वहीं दूसरे ग्रुप की टीम से उन्हें सिर्फ एक मुकाबला खेलना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला हारने वाली गुजरात टाइटंस टीम को आगामी सीजन के शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में लगा है, जो अनफिट होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। इसके अलावा गुजरात की टीम जिन्होंने अब तक खेले 2 आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला है वह 17वें सीजन में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा ऋषभ पंत की भी आईपीएल के इस सीजन में मैदान पर लंबे समय के बाद वापसी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

IPL 2024 सीजन के पहले फेज का पूरा शेड्यूल

  • चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 22 मार्च (चेन्नई)
  • पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 23 मार्च (मोहाली)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 23 मार्च (कोलकाता)
  • राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, 24 मार्च (जयपुर)
  • गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च (अहमदाबाद)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च (बेंगलुरु)
  • चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, 26 मार्च (चेन्नई)
  • सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 27 मार्च (हैदराबाद)
  • राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 28 मार्च (जयपुर)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 29 मार्च (बेंगलुरु)
  • लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम पंजाब किंग्स, 30 मार्च (लखनऊ)
  • गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 31 मार्च (अहमदाबाद)
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च (विशाखापट्ट्नम)
  • मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 1 अप्रैल (मुंबई)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, 2 अप्रैल (बेंगलुरु)
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 3 अप्रैल (विशाखापट्टनम)
  • गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, 4 अप्रैल (अहमदाबाद)
  • सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 5 अप्रैल (हैदराबाद)
  • राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 6 अप्रैल (जयपुर)
  • मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7 अप्रैल (मुंबई)
  • लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, 7 अप्रैल (लखनऊ)

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।