IPL 2022: उत्तराखंड के आकाश माधवाल को इस टीम से आया बुलावा…
IPL 2022: उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है की आई पी एल 2022 के सीजन के लिए उत्तराखंड के रणजी खिलाड़ी आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस टीम के लिए बतौर नेट गेंदबाज सेलेक्ट हुए हैं। अब आकाश रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, किरण पोलार्ड, टीम डेविड जैसे खिलाड़ियों के साथ नेट पर पसीना बहाएंगे।
अब तक फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में 17 मैच खेलकर 22 विकेट और 15 T20 मैच में 15 विकेट लेने वाले आकाश मधवाल बीते आईपीएल के सीजन में आरसीबी के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे, वहां भी उन्होंने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ नेट प्रैक्टिस कर बहुत कुछ गेंदबाजी में सीखा। इस समय उत्तराखंड की रणजी टीम मैच खेल कर प्री क्वार्टर मैच के लिए फ्री है क्योंकि प्री क्वार्टर मैच आईपीएल के बाद होंगे लिहाजा आकाश को सी ए यू द्वारा एनओसी दे दी गई है, जल्द आकाश बड़े स्टार खिलाड़ियों के साथ नेट शेयर करेंगे।