Indian Idol 12 में आएंगे करण जौहर, BIGG BOSS 15 से पहले ये सिंगर होगा शो से बाहर

खबर शेयर करें

Indian Idol 12: सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 का फिनाले 15 अगस्त को है। शो में कुल 6 सिंगर्स बचे हैं और इन्हीं में से कोई एक सिंगर शो का विनर बनेगा। पहले खबरें थीं कि फिनाले में मेकर्स टॉप टॉप 5 को लेकर जाएंगे। ऐसे में 15 अगस्त से पहले मेकर्स को टॉप 5 सिंगर्स खोजने हैं। अगला हफ्ता सभी कंटेस्टेंट्स के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। अगले हफ्ते शो पर करण जौहर आएंगे और अपने साथ किसी एक सिंगर को लेकर जाएंगे।

बकायदा मेकर्स ने अगले हफ्ते का प्रोमो शेयर कर दिया है। करण जौहर 8 अगस्त से ओटीटी पर बिग बॉस 15 होस्ट करते नजर आएंगे और उससे पहले वे इंडियन आइडल 12 पर गेस्ट बनकर आएंगे। सभी कंटेस्टेंट्स टॉप -5 में पहुंचने केे लिए पूरी जान लगा दी है। टॉप 6 में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुख प्रिया, मोहम्मद दानिश, निहाल तारो और सायली कांबले शामिल हैं। अगर सोशल मीडिया की बात करें तो निहाल तारो और सायली का में से किसी एक के बाहर होने के चांस हैं।

15 अगस्त को होने वाले सीजन का एक ग्रैंड फिनाले होगा। पूरे 12 घंटे चलने वाले इस फिनाले में फिल्म और टीवी दुनिया से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें कुमार सानू, उदित नारायण, अलका याग्निक, सोनू निगम, जुबिन नौटियाल, पुराने सीजन के कुछ विनर्स और इस सीजन के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स शामिल हैं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।