Indian Idol 12 Finale: ग्रांड फिनाले कल, जीतेगा तो अपना पहाड़ी भुला PAWANDEEP ही…

खबर शेयर करें

Indian Idol 12 Finale:  कल यानी 15 अगस्त को देश को असली इंडियन आइडल मिल जायेगा। शो में अभी तक पवनदीप राजन इस सीजन के सबसे टैलेंटेड सिंगर हैं। उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप ने देश भर से लोगों को दिल जीता है। पहाड़ में रहकर पहाड़ी गाने हो या फिर इंडियन आइडल के मंच में हिंदी गानों वह हर कला में माहिर है। ऐसे में विनर बनने के पूरे चांस पवनदीप के पास है। पहाड़ के पवनदीप राजन को लेकर लोग लगातार वोट की अपील कर रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पूरी तहर से पवनदीप के सपोर्ट में खड़ा है। पवनदीप राजन की आवाज हर तरह के गानों पर फिट हो जाती है और यही वजह है कि उन्होंने 95 प्रतिशत परफॉर्मेंसेस में मौसम बदला है। उनकी आवाज इतनी प्यारी और रूहानी है कि फैंस उनके डाई हार्ड फैंस हो चुके हैं।

पवनदीप ना केवल एक शानदार सिंगर हैं बल्कि एक अजूबे म्यूजिशियन भी हैं। वे कई सारे वाद्य यंत्र बज लेते हैं। पवनदीप ढोलक, तबला, ड्रम, हार्मोनियम, पियानो, माउथ ऑर्गन समेत सब कुछ बज लेते हैं। इस एक खासियत के चलते आज वे सिंगिंग में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के रोल मॉडल बन गए हैं।

इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। साथ ही उनकी परफॉर्मेंस के हर वीडियो ने सोशल मीडिया पर झंडे गाड़े हैं। ‘सांसों की जरूरत गाने’ पर पवनदीप की परफॉर्मेंस के वीडियो पर 100 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं जो कि अब तक के रिएलिटी शोज में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है

पवनदीप राजन के पास बड़ी-बड़ी हस्तियों के समर्थन है। वे सीजन के एकमात्र सिंगर हैं जिन्हें सबसे अधिक गिफ्ट मिले हैं। इसके अलावा पवनदीप राजन को सबसे ज्यादा सिंगिंग कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। वे अनु मलिक, हिमेश, जावेद अख्तर, अली गोनी, जैस्मिन भसीन, भारती सिंह, रेखा समेत कई सेलेब्स के चहेते सिंगर हैं। फिनाले से पहले कई हस्तियों ने पवनदीप को वोट करने की अपील की है और हो सकता है कि वे फिनाले में एक बड़े अंतर से शो के विनर बनें। उनकी आवाज हर किसी को पसंद आती है। ऐसे में उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश को भरोसा है कि जीतेगा तो अपना पवनू ही।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।