IND Vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेंगे ‘हिटमैन’?… जवाब ने सबको चौंकाया

खबर शेयर करें

IND Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. दोनों टीमें इस नॉकआउट मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रही है. 36 साल के रोहित अपनी कप्तानी में भारत को पहली आईसीसी ट्रॉफी जिताना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- प्रताप बिष्ट बने नैनीताल जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष

‘हिटमैन’ के बचपन के कोच दिनेश लाड ने हाल में कहा था कि 50 ओवरों का टूर्नामेंट वास्तव में रोहित का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित इस खेल को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक इसपर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. रोहित ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे संबंधित एक सवाल का जवाब दिया.

Ad

सेमीफाइनल की पूर्वसंध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से यह पूछा गया कि आपने ने एक युवा खिलाड़ी के तौर पर इस मैदान पर खेल शुरुआत की थी और अब एक अहम मुकाबले में टीम की कप्तानी कर रहे हैं तो क्या आपको इस सफर पर विचार करने का समय मिलता है? इसपर भारतीय कप्तान ने कहा, ” मेरा पूरा फोकस फिलहाल अपने गेम पर है. मेरी जर्नी पर नही. शायद मैं 19 तारीख (वर्ल्ड कप फाइनल) के बाद अपनी जूर्नी के बारे में सोचूंगा, लेकिन अभी सिर्फ गेम पर फोकस है.”

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।