जरूरी खबर: SIR के लिए चलेगा हल्द्वानी में विशेष अभियान, मतदाताओं तक पहुंचेंगे BLO

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय ने की, जिसमें वर्ष 2003 और 2025 की मतदाता सूची के मिलान और मैपिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले मतदेय स्थलों के सुपरवाइजर और बूथ स्तरीय अधिकारियों को 75 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से कहा कि वे प्रत्येक मतदाता से समन्वय, संवाद और उनकी जानकारी प्राप्त करने के लिए 20 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक अधिक से अधिक प्रयास करें।

उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी मतदाता की आयु 38 वर्ष या इससे अधिक है और वह 2003 की मतदाता सूची में पंजीकृत है, तो उसे पुनः मैपिंग के लिए आयोग की वेबसाइट से सर्च कर जोड़ने की प्रक्रिया अपनानी होगी। साथ ही, मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं के बारे में आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: तहसील में दाखिल-खारिज पर कोई रोक नहीं, जल्द ऑनलाइन दिखेगा डाटा

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हंसा दत पांडे और अन्य बीएलओ भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।