HEALTH TIPS: कमाल का है काला जामुन, इसके फायदे जान हैरान रह जायेंगे आप

खबर शेयर करें

HEALTH TIPS:जल्द बरसात का महीना शुरू हो जायेगा। बाजारों में काले रसीली जामुन देखने को मिलेगा। काले रंग का जामुन स्वाद में खट्टा-मीठा होने के साथ-साथ सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद है। काला जामुन गुणों से भरपूर है। आज हम आपकों बतायेंगे काले जामुन का हमारे शरीर के लिए कितना महत्व है।

काला स्‍वादिष्‍ट और रसीला जामुन में ग्लूकोज, फ्रक्टोजए विटामिन सी, राइबोफ्लेविन, निकोटिन एसिड, फोलिक एसिड, सोडियम और पोटैशियम के अलावा कैल्शियम, फॉस्फोरस, जिंक और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो सेहत के लिए बेहद अच्छा होता है। औषधीय गुणों से भरपूर जामुन के बीज में ग्लाइकोसाइड, जंबोलिन और गैलिक एसिड पाया जाता है जो बीमारियों के इलाज में सहायक होता है। जामुन का लगातार इस्तेमाल करने से याददाश्त दुरुस्त रहती है। जामुन से कई बीमारियों का उपचार भी किया जा सकता है।

आइये जानते है कैसे आप जामुन का इस्तेमाल करें-

शुगर के मरीज़ों के लिए जामुन बेहद फायदेमंद होता हैं। जामुन का पाउडर गुनगुने पानी से साथ खाली पेट 1 चम्मच लें इससे शुगर कंट्रोल रहेगी।
जामुन का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इससे आपकी स्किन पर जल्द बुढ़ापा नहीं दिखेगा।
दिल की सेहत के लिए जामुन बेहद जरूरी है। हार्ट ब्लॉकेज और स्ट्रोक का खतरा कम होता है।
जामुन का सेवन कैंसर से बचाव करने में मददगार है।
जामुन याददाश्त बढ़ाने में बेहद मददगार है।
शरीर में खून की कमी को दूर करता है जामुन। जा
एकदो माह तक हर दिन सुबह के वक्त सेवन करने से रक्त की कमी एवं शारीरिक दुर्बलता दूर होती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।