हल्द्वानीः भाई से मिली प्रेरणा तो क्रिकेटर आर्यन जुयाल की बहन ने लिख डाली किताब…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज ट्विन विन शिक्षण संस्थान ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्विन विन की छात्रा अदिति जुयाल ने द ड्रीमस्केल जर्नी नामक किताब लिखी है। इससे पहले अदिति ने वर्ष 2022 में अपने साथी छात्रों के साथ मिलकर द शीन ऑफ होप पुस्तक लिखी। आपको बता दें कि अदिति जाने माने क्रिकेटर आर्यन जुयाल की बहन है। उनके पिता डॉ. संजय जुयाल और माता डॉ. प्रतिभा जुयाल प्रसिद्ध चिकित्सक है। बेटी के किताब लिखने पर परिवार में खुशी का माहौल है। आज ट्विन विन शिक्षण संस्थान ने इसका विमोचन किया। अगला पैरा पढ़े…

aditi juyal book aryan juyal cricketer

अदिति ने अपनी मेहनत और लगन का श्रेय अपने भाई क्रिकेटर आर्यन जुयाल को दिया है। आर्यन आईपीएल खेल चुके है। वहीं अंडर-19, रणजी समेत कई टूर्नामेन्टों में हिस्सा ले चुके है। इस मौके पर डॉ. संजय जुयाल ने कहा की मेरी बेटी ने कुछ ऐसा काम किया है, मुझे बेटी पर गर्व है। वही माता प्रतिभा जुयाल ने कहा की अदिति जो चाहती है वो करें। यही मेरे लिए खुशी की बात है। उनकी इस पुस्तक को कार्यक्रम में पहुंचे कई लोगों ने हाथोंहाथ लिया। अगला पैरा पढ़े…

वहीं ट्विन विन के पांच छात्रों ने 21वीं सदी की जरूरी लाइफ स्किल्स के बारे जानकारी देते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह टविन विन यू ट्यूब चौनल पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज भी लॉन्च की है। इस सीरीज में ट्विन विन के छात्रों ने अपने अनुभवों और विचारों को साझा किया है। जो पांच छात्रों अध्ययन रौतेला, कृषिव अग्रवाल, नलिन तिवारी, सात्विक रौतेला और शोभित अमीन द्वारा तैयार की गई है।अगला पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  अखिल भारतीय किसान मेला: मुख्यमंत्री ने किसानों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
aditi juyal book aryan juyal cricketer

ट्विन विन के सीईओ और सह संस्थापक वैभव पांडे ने बताया कि 21वीं सदी में सफलता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में सफलता के लिए कड़ी मेहनत, प्रेरणा और लगातार बेहतर करने की कोशिश करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक अमेजॉन पर उपलब्ध है जिसके बाद खरीद सकते है। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये सभी उपलब्धियां साबित करती है कि टविन विन एक ऐसा शैक्षणिक संस्थान है जो छात्रों को जरूरी ज्ञान और कौशल प्रदान करता है। वहीं करियर परामार्शक अंशुल वशिष्ठ और वैदिक गणित के विशेषज्ञ मयंक गर्ग ने कहा कि टविन विन के उत्कृष्ट छात्रों की उपलब्धियां, संस्थान की दूरदर्शी पहलओं के साथ ट्विन विन को शैक्षिक उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में पुष्ट करती है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।