हल्द्वानी: कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जाकर मांगें मंजू तिवारी के लिए वोट, आप ने शुरू किया धुआंधुर प्रचार…
HALDWANI NEWS: कालाढूंगी विधानसभा में सोमवार को जीतपुर नेगी, बैड़ापोखरा, पंचायत घर डोर टू डोर पहुंचे आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मंजू तिवारी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जीतपुर नेगी में सर्किल प्रभारी संजय कश्यप की मौजूदगी में आप कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से मंजू तिवारी का स्वागत किया। इस दौरान कालाढूंगी विधानसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी मंजू तिवारी डोर टू डोर पहुंचकर लोगों ने अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
मंजू तिवारी ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने पिछले 21 सालों में प्रदेश को लूटा है। आज आदमी पार्टी हर गरीब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। क्षेत्र की जनता का उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने लोगों विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर भ्रमण किया। वहीं मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सर्किल प्रभारी संजय कश्यप के नेतृत्व में आप कार्यर्ताओं ने पंचायत घर, बेलबाला, ढांडा खत्ता समेत कई क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारें में जानकारी दी।
इस दौरान टांडा खत्ता पहुंचकर उन्होंने लोगों ने आम आदमी प्रत्याशी मंजू तिवारी के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने बताया कि 300 यूनिट बिजली हर घर को निशुल्क को दी जाएगी। 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 1000 का प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस मौके पर सूरज कुमार, आरती आर्य, नेहा, गौरव, तरूण, विक्रम, हिमांशु आदि मौजूद रहे।