हल्द्वानी: हजारों दंपति को मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ: मनोज कुमार

खबर शेयर करें

Haldwani News: प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को तोहफा दिया है। शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि धामी सरकार ने गरीब निर्धन, बेसहारा बुजुर्ग दंपतियों को बड़ी सौगात दी है। जिसके बाद अब बुजुर्ग पति-पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलेगा। इससे पहले परिवार में केवल एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिया जाता था। लेकिन अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद बुजर्गों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल लिटरेचर फेस्टिवल: साहित्य, संस्कृति और कला का रंगारंग संगम 25 अप्रैल से

उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की कई योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। आज हर वर्ग को योजनाओं को लाभ दिया जा रहा है। वहीं अब प्रदेश की धामी सरकार ने बुजुर्ग दंपति को वृद्धावस्था पेंशन में प्रति माह 2800 रुपये के हिसाब से सालाना 33600 रुपये द्वारा दिये जायेंगे।पात्र परिवार में से पति-पत्नी दोनों को पेंशन देने की घोषणा की थी। नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री धामी ने इस फैसले को लागू करने के निर्देश दिए। नैनीताल जिले में जिलाधिकारी ने इसे लागू करने के निर्देश दे दिये है।

Ad

बता दें कि अभी तक समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना में परिवार में पति या पत्नी दोनों में से किसी एक को ही पेंशन का लाभ मिलता है। लेकिन अब दिसंबर 2021 में ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वृद्धावस्था पेंशन को प्रतिमाह 1200 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये किया था। जिसके बाद अब इस योजना को लाभ पति-पत्नी दोनों को मिलेगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।