हल्द्वानी: पुलिस को देख भागने लगा युवक, पकड़ा तो निकला स्मैक तस्कर
Haldwani News: उत्तराखंड में स्मैक तस्करी जोरो पर है। लंबे समय से बनभूलपुरा स्मैक को लेकर चर्चा में रह है। सोमवार देर रात को गश्त के दौरान पुलिस ने युवक के कब्जे से 3.3 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक संजय बोरा के अनुसार सोमवार रात थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए गश्त कर रहे थे। इस दौरान गौलापुल वाईपास रोड से इन्द्रानगर चेक पोस्ट रेलवे क्रासिंग की तरफ पटरी पर पहुचे तो दक्षिण की तरफ ढलान में एक युवक पुलिस वालों को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अचानक अपनी लोअर की दायीं जेब से कुछ निकाल कर फेंकने की कोशिश की। ऐसे में कांस्टेबल ने उसका हाथ पकड़ लिया। वह माफी मांगते हुए बोला कि साहब इसमें पन्नी के अन्दर स्मैक है।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम इमरान हुसैन निवासी काबुल का गेट इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल बताया है। पन्नी के अन्दर देखा तो उसमें स्मैक था। बरामद स्मैक को तौला गया तो मय पारदर्शी पन्नी के 3.3 ग्राम निकला। बरामद स्मैक के स्रोत के बारे मे पूछा तो पकड़ा गया व्यक्ति इमरान बता रहा है कि यह स्मैक वह वसीम से दोपहर में ही खरीदकर लाया है।