हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस पर ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम…
Haldwani News: ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्ज्योति मेहता ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। खास बात यह रही कि हिंदी, अंग्रेजी एवं कुमाऊनी तीनों भाषाओं में बच्चों ने भाषण प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य व समूह गीत प्रस्तुत किए l लेजिम व पोम पोम ड्रिल की प्रस्तुति ने अभिभावको को मंत्र मुग्ध लिया l
प्रधानाचार्या ने राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता को बताते हुए बच्चों को संविधान के नियमों का पालन करने के प्रेरित किया। इस दौरान गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों में सुबह से ही जोश और उत्साह देखने को मिला। रंग बिरंगे ड्रेस में बच्चे देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए।