हल्द्वानी: जीतपुर नेगी में जन्माष्टमी की मची धूम, श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं ने मोहा लोगों का मन
Haldwani News: रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी कालोनी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम मेें शामिल बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण, मां काली, गणेशजी, शिव तांडव की मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत युवा संगठन जीतपुर नेगी के कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर की। भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग लगाया गया। राधा-कृष्ण का रूप धारण किए बच्चों ने नृत्य भी किए। आगे पढ़ें…
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से शुरू हुई। इसके बाद तो बच्चों ने अपने सुंदर-सुंदर नृत्य से लोगों को मनमोह लिया। एक से बढक़र एक झांकियों ने एक ओर जहां लोगों का दिल जीत लिया वहीं बच्चों के सुंदर नृत्य पर लोग अपने जगहों पर झूमने लगे। बारिश के बावजूद लोग अपने स्थान डटे रहे है। युवा संगठन जीतपुर नेगी द्वारा मनाये इस जन्माष्टमी के कार्यक्रम की लोगों ने जमकर प्रशंसा की। रंगारंग कार्यक्रमों में बच्चों ने श्याम बंशी बजाते हो, नच-नच, राधा कैसे ना जले, जय मां काली समेत कई गीतों पर सुंदर नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगाये। मंच का संचालन पत्रकार जीवन राज द्वारा किया गया जबकि पूरे कार्यक्रम की देखरेख की जिम्मेदारी जीतपुर युवा संगठन ने की। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। आगे पढ़ें…
इस मौके पर सूरज कुमार, संजय कश्यप, कृष्णा साहू, प्रियांशु केसरवानी, अमरजीत मुखिया, पवन कुमार, खीमानंद आर्य, दिनेश मौर्या, गौरव कश्यप, शोभित कश्यप, दीपक चन्द्र, रिंकू मौर्या, योगेश कुमार, यशपाल आर्य, अमबुज, कमलराम, जयकुमार, मानव कुमार, शोमपाल मौर्या, रोहित मुखिया और पंकज आर्या मौजूद रहे।