हल्द्वानीः यहां मिला नवजात का शव, सिर व एक हाथ गायब

Haldwani News : शुक्रवार को गौला नदी क्षेत्र में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात का सिर और एक हाथ गायब था, जिसके बाद आसपास के लोगों से घटना को लेकर जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।
शुक्रवार सुबह राजपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि गौला नदी में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी मौके पर पहुंच गए। दूसरी तरफ नवजात का सिर व एक हाथ गायब होने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई। पुलिस सीसीटीवी चेक करने से लेकर अस्पतालों में हाल-फिलहाल में पैदा हुए बच्चों को लेकर भी डाटा जुटाएगी।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रख दिया गया है। नवजात की शिनाख्त को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।