हल्द्वानी: भाजपा ने रखा 71 प्रतिशत के मतों से जीतने का लक्ष्य: कोठरी

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज भारतीय जनता पार्टी सम्भाग कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश महामंत्री आदित्य कौठारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र भी आम जनता और कार्यकर्ताओं के सुझाव लेकर तैयार किया जाएगा, भारतीय जनता पार्टी की विडियो वैन में संकल्प पेटीका रखीं हैं तथा नमो ऐप एवं सरल ऐप के माध्यम से तथा जनसंवाद किसान वर्ग श्रमिक वर्ग, व्यापारी वर्ग, चिकित्सक वर्ग,विभिन्न समूदायोव वर्गों से पार्टी सुक्षाव ले रही है 15 मार्च तक सभी सुझाओ का संकलन कर उनपर अध्ययन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी।
चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की सभी विधानसभा की कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन कमेटी की सूची घोषित हो चुकी है। आगामी 16 मार्च से 20 मार्च तक सभी शक्ति केन्द्रो में प्रदेश और जिले के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रवास किया जायेगा।
उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य 71प्रतिशत के मतों से जीतने का लक्ष्य है । अन्य की जमानत भी जब्त हो जायेंगी, उन्होंने कहा कि माननीय पुष्कर सिंह धामी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से लगातार विकास कार्य की और हमारा राज्य अग्रसर हो रहा हैं जनता से लगातार जनसंवाद और हर वर्ग के लोगों तक पहुंच उसके कार्यों को सर्वोपरी किया जा रहा है। इस दौरान 1प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।