हल्द्वानी: CM धामी ने किया PM मोदी के रैली स्थल का निरीक्षण, कही ये बात…

Haldwani News: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 30 दिसम्बर नको एमबी इंटर कॉलेज में होने वाली रैली स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में आने का न्यौता दिया। देहरादून की तरह ही प्रधानमंत्री हल्द्वानी से भी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात देंगे। 2025 में प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने में पीएम हर के लिए काम कर रहे है।
हल्द्वानी कुमाऊं के जिलों का बड़ा केन्द्र हैं। ऐसे में राजनीतिक समीकरण साधने के लिए पहली बार पीएम मोदी की जनसभा हल्द्वानी में होने जा रही है। यहां से पहाड़ी जिले आसानी से कवर किये जा सकते है।
इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, मंत्री यतीश्वरानंद, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट समेत पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासन-पुलिस और पदाधिकारी मौजूद थे।