हल्द्वानी: पुलिस को मिला 47 हजार रूपयों से भरा पर्स, असल मालिक तक पहुंचकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: देर रात काठगोदाम थाने के सिपाही टीका राम व अशोक कुमार की रात्रि ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल बृजलाल पर लगी थी। इस दौरा रात्रि में ड्यूटी के दौरान उन्हें एक पर्स सडक़ किनारे पड़ा मिला। जब उन्होंने पर्स उठाकर देखा तो दोनों हैरान रह गये। पर्स में एटीएम कार्ड को 47000 रूपये की नकदी थी। ऐसे में दोनों सिपाहियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए तत्काल की सूचना थानाध्यक्ष विमल मिश्रा को दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान, दिल एक रूप अनेक

सूचना के बाद तत्काल काठगोदाम थानाध्यक्ष बृजलाल हॉस्पिटल में पहुंचे। उन्होंने पर्स के असल मालिक की तलाश की जो अस्पताल में आये तीमारदार या इलाज के लिए आये किसी व्यक्ति का हो सकता है। इसके बाद थानाध्यक्ष ने आसपास पूछताछ की गई तथा पर्स में रखें दस्तावेजों व एटीएम कार्ड आदि के आधार पर पर्स व नगदी विनोद गिरी गोस्वामी पीसीएस निदेशक, समाज कल्याण विभाग निदेशालय हल्द्वानी का निकला।पर्स मिलने के बाद विनोद गिरी गोस्वामी खुशी सेे झूम उठे। उन्होंने बताया कि वह परिवार के सदस्य की देखभाल को अस्पताल आये तो जहां वह अस्पताल में बिल का भुगतान क रने वाले थे। दोनों सिपाहियों की ईमानदारी की उन्होंने जमकर प्रशंसा की। पुलिस ने पर्स उन्हें लौटा दिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।