Haldwani News: बुजुर्ग महिला से ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार, ऐसे मोबाइल पर बात कर लगाया था चूना

खबर शेयर करें

Haldwani Crime News: पुलिस ने सोमवार को साइबर ठगी का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बात दे कि योगेश चौहान पुत्र निवासी गोविन्दपुरम कालोनी विठौरिया न0 1 थाना मुखानी द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि उसने अपनी माता पुष्पा देवी उम्र 60 वर्ष के मोबाईल न 7409299602 पर एक कॉल आयी और अपनी बातों मे लेकर जानकारी एकत्र कर 15000/- रुपये अपने एकाउण्ट मे फोन-पे के माध्यम से ट्रान्सफर करवा लिये । पिडिता को जब अपने साथ हुई ऑनलाईन फ्राड की जानकारी हुई तो अपने पुत्र/वादी के द्वारा मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत करवाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

साईबर सैल नैनीताल महोदय के पर्यवेक्षण मे साईबर सैल/मुखानी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मोबाईल नबर व अकाउण्ट के सम्बन्ध मे ट्रान्जैक्शन डिटेल की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि सम्बन्धित धनराशि PHONE-PAY के माध्यम से मेवात राजस्थान मे SBI के अकाउण्ट मे ट्रान्सफर हुई है । कॉलर के मोबाईल को सर्विलांस पर लगाकर आवश्यक कार्यवाही कर मुखानी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/07/2021 को बरेली से रिछा स्टेडियम के पास से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन व सिम बरामद किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

पूछताछ में उसने अपना नाम सरफराज नवाज पुत्र अफजाल अहमद निवासी वार्ड न0 06 मोहल्ला मस्तान रिछा थाना देवरनिया जिला बरेली यूपी बताया। पुलिस टीम में उनि त्रिभुवन जोशी , उनि निर्मल सिंह लटवाल , कानि पदीप पिलखवाल, कानि0 अरविन्द साईबर सैल , कानि कुन्दन कठायत SOG शामिल थे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।