Haldwani News: बुजुर्ग महिला से ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार, ऐसे मोबाइल पर बात कर लगाया था चूना
Haldwani Crime News: पुलिस ने सोमवार को साइबर ठगी का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बात दे कि योगेश चौहान पुत्र निवासी गोविन्दपुरम कालोनी विठौरिया न0 1 थाना मुखानी द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि उसने अपनी माता पुष्पा देवी उम्र 60 वर्ष के मोबाईल न 7409299602 पर एक कॉल आयी और अपनी बातों मे लेकर जानकारी एकत्र कर 15000/- रुपये अपने एकाउण्ट मे फोन-पे के माध्यम से ट्रान्सफर करवा लिये । पिडिता को जब अपने साथ हुई ऑनलाईन फ्राड की जानकारी हुई तो अपने पुत्र/वादी के द्वारा मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत करवाया गया ।
साईबर सैल नैनीताल महोदय के पर्यवेक्षण मे साईबर सैल/मुखानी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मोबाईल नबर व अकाउण्ट के सम्बन्ध मे ट्रान्जैक्शन डिटेल की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि सम्बन्धित धनराशि PHONE-PAY के माध्यम से मेवात राजस्थान मे SBI के अकाउण्ट मे ट्रान्सफर हुई है । कॉलर के मोबाईल को सर्विलांस पर लगाकर आवश्यक कार्यवाही कर मुखानी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/07/2021 को बरेली से रिछा स्टेडियम के पास से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन व सिम बरामद किया गया ।
पूछताछ में उसने अपना नाम सरफराज नवाज पुत्र अफजाल अहमद निवासी वार्ड न0 06 मोहल्ला मस्तान रिछा थाना देवरनिया जिला बरेली यूपी बताया। पुलिस टीम में उनि त्रिभुवन जोशी , उनि निर्मल सिंह लटवाल , कानि पदीप पिलखवाल, कानि0 अरविन्द साईबर सैल , कानि कुन्दन कठायत SOG शामिल थे।