हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार को लिखी चिठ्ठियों व अवैध खनन समेत कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा…

Haldwani News: हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज एक पत्रकार वार्ता में भाजपा पर जमकर हमला बोला। हल्द्वानी में हो रहे नहर कवरिंग के नाम पर अवैध खनन को लेकर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने 8 अप्रैल को आज की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की थी। हमने पहली चिट्ठी, प्रधानमंत्री मोदी को लिखकर, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, देश की एकता, अखंडता, लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण्ण रखने, सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के शपथ पत्र के रूप में लिखी थी। आगे पढ़िए…
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत, हमनें कुल 36 पत्र लिखे हैं। इनमें से 25 पत्र प्रधानमंत्री मोदी को लिखे हैं जो राष्ट्रीय महत्व के प्रधानमंत्री स्तर के विषयों से संबंधित थे। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड क्रिकेट की महिला खिलाड़ियों की शिकायत की सीबीआई से जांच करवाने, लोकसेवा आयोग से विभागीय परीक्षा में सीधी भर्ती के समान आरक्षण समाप्त करने के खिलाफ, ऑनलाइन गेम्ब्लिंग को समाप्त करने, उत्तराखंड में 3000 स्कूलों के बंद होने पर चिंता, राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाने के सम्बन्ध में, जंगली जानवरों से रक्षा के सम्बन्ध में नीति और कार्यक्रम बनाने, स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों को सुविधा देने से सम्बंधित, भर्ती घोटाले की जांच, प्रधानमंत्री केयर फण्ड का पैसा उत्तराखंड को मिला या नहीं से सम्बंधित, नमामि गंगे परियोजना, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी से सम्बंधित पत्र भेजे है। इस दौरान जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल , पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, महेश शर्मा, हेमंत बगड़वाल, एनबी गुणवंत समेत कई लोग मौजूद रहे।
