हल्द्वानीःलंदन से ललदा के लिए वोट जुटाने में लगे प्रवासी, हल्द्वानी में रिश्तेदारों से की ये अपील

खबर शेयर करें

Haldwani News: नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की लोकप्रियता अब देश की सीमाओं को पार कर विदेशों तक पहुंच गई है। जन आंदोलनों से उभरे और 32 साल के राजनीतिक सफर में अपनी सरलता और सशक्त छवि बनाने वाले ललित जोशी को न केवल हल्द्वानी बल्कि विदेशों में भी भारतीय समुदाय का समर्थन मिल रहा है।

लंदन, हिटचिन और साउथ हॉल में बसे प्रवासी भारतीयों ने ललित जोशी के समर्थन में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भारतीय समुदाय के सदस्यों ने सेंट्रल लंदन और लंदन ब्रिज जैसे प्रमुख स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाया। उन्होंने हल्द्वानी में रहने वाले अपने परिजनों और रिश्तेदारों से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के पक्ष में वोट की अपील की है। उनके रिश्तेदारों ने भी जोश और उत्साह से साथ ललित जोशी को समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः किसना डायमंड & गोल्ड ज्वैलरी के लकी ड्रॉ में निकली ग्राहक की कार, खुशी से झूम उठा परिवार

प्रवासी भारतीय डॉ. केसी पांडे, संतोष उप्रेती, मधु शुक्ला, अर्पित वालिया, शिवानी शाह, हेम पांडे, सुनीता चंद, ममता पांडे और उदिताशु उप्रेती जैसे प्रवासी भारतीयों के एक समूह ने बताया कि अब तक 120 से अधिक परिवार ललित जोशी के पक्ष में वोट देने करने का फैसला कर चुके हैं। यह कारवा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह समूह साप्ताहिक अवकाश के दौरान प्रचार अभियान को और तेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी मेयर पद के लिए ललित जोशी जैसा व्यक्ति सबसे उपयुक्त है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा के रोड शो में दिखे आईटीआई गैंग के सदस्य: ललित जोशी

ललित जोशी का यह चुनावी सफर हल्द्वानी की सीमा को पार करते हुए अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है। भारतीय समुदाय का यह समर्थन उनकी बढ़ती लोकप्रियता और उनके नेतृत्व के प्रति विश्वास को दर्शाता है। ललित जोशी का कहना है कि यह समर्थन उनके लिए प्रेरणा है और वह इसे हल्द्वानी के विकास के लिए उपयोग करेंगे। फिलहाल कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।