हल्द्वानीः 2010 में हुई है शादी तो पढ़ लिजिए खबर, UCC में रजिस्ट्रेशन को 25 अप्रैल से यहां लगेंगे शिविर

खबर शेयर करें

Haldwani News: जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक जनपदभर में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार यह अभियान जनसाधारण की सुविधा और कानूनी सशक्तिकरण के मद्देनज़र शुरू किया गया है।

प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जिन नागरिकों का विवाह 26 मार्च 2010 के पश्चात हुआ है, उनके लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वे 27 जनवरी 2025 को UCC लागू होने की तिथि से छह माह के भीतर विवाह पंजीकरण UCC पोर्टल पर कराएं।

इस विशेष शिविर अभियान के अंतर्गत जिले के निम्नलिखित प्रमुख स्थानों पर पंजीकरण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी:

  • जिला कार्यालय, नैनीताल
  • नगर निगम, हल्द्वानी
  • उपजिलाधिकारी कार्यालय – नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, धारी
  • श्री कैंची धाम, कालाढूंगी
  • विकास भवन, भीमताल
  • समस्त खंड विकास कार्यालय
यह भी पढ़ें 👉  ISIC और बृजलाल हॉस्पिटल की अनूठी पहल: हल्द्वानी में हर माह तीसरे बुधवार हृदय व रीढ़ रोग OPD की शुरुआत

शिविरों में शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, CSC जन सेवा केंद्र संचालक व अन्य तकनीकी सहायक मौजूद रहेंगे, जो नागरिकों को विवाह पंजीकरण प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और त्वरित ढंग से पूर्ण कराने में सहयोग देंगे। जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी नागरिक निर्धारित तिथियों पर अपने निकटतम शिविर में पहुंचें और इस अनिवार्य सेवा का लाभ उठाएं। प्रशासन का मानना है कि यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा देगी, बल्कि नागरिकों के वैवाहिक अधिकारों की कानूनी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम

तकनीकी या अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए नागरिक संपर्क करें:
संदीप शर्मा, स्टेट हेड, CSC-SPV
📞 मोबाइल: 9816169336

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।