हल्द्वानीः ग्राफिक एरा में बीटेक, बीसीए और बीबीए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में बीटेक, बीसीए और बीबीए कार्यक्रमों के नए छात्रों के लिए इंडक्शन ार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को विश्वविद्यालय के परिसर, पाठ्यक्रम, सुविधाओं और संसाधनों से परिचित कराना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. मनीष कुमार बिष्ट, डीन एकेडमिक्स डॉ. एमसी लोहानी और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम पंतोला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डीन एकेडमिक्स ने विश्वविद्यालय के इतिहास और मिशन के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने अध्ययन के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लें।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव: भाजपा ने बागी प्रत्याशियों पर कसा शिकंजा, हल्द्वानी के 31 नेताओं की सदस्यता रद्द

विवि के निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। जिसके बाद छात्र छात्राओं का ईआरपी रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसके बाद टीवीएस ड्राइव का आयोजन हुआ। जहां आईस ब्रेकिंग गेम्स का आयोजन हुआ साथ ही छात्रों ने अपने टैलेंट का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में, छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिसर का भ्रमण किया।
..

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।