हल्द्वानी: हल्दूचौड़ की साक्षी बनी सेना में लेफ्टिनेंट, बैच में टॉप कर जीता गोल्ड मेडल…

Haldwani News: पहाड़ की बेटियां लगातार भारतीय सेना का हिस्सा बन रहे हैं। एक और बेटी ने नया मुकाम हासिल किया है। हल्दुचौड क्षेत्र के दुमकाबंगर उमापति निवासी साक्षी दुमका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। आगे पढ़िए…
जानकारी के अनुसार हल्दुचौड के ग्राम दुमकाबंगर उमापति निवासी साक्षी दुमका पुत्री गोपाल दत्त दुमका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी। साक्षी के पिता भी भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। आगे पढ़िए…
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंडः धामी कैबिनेट के 13 अहम फैसले, पुरानी पेंशन और वर्चुअल रजिस्ट्री को हरी झंडी…
साक्षी ने अपनी ट्रेनिंग कमांड हॉस्पिटल कोलकाता से पूरी की है। साक्षी ने अपने बैच ।में टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। उनकी पहली पोस्टिंग आर्मी हॉस्पिटल आरआर दिल्ली में होगी। साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अपने परिवार को दिया है।









