हल्द्वानी: पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने सुमित हृदयेश के पक्ष में मांगें वोट, दमुवाढूंगा के लोगों को दिया ये आवश्वासन…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: मतदान का दिन नजदीक आ रहे है। ऐसे में सभी पार्टियों ने पूरी ताकक झोंक दी है। हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज कुलियालपुरा, नवाबी रोड क्षेत्र में गली नंबर 1 स्थित काली माता मंदिर से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इसके बाद महिला डिग्री कॉलेज होते हुए वार्ड 34 में शिवालिक विहार, गायत्रीनगर, शीशमहल में जनसंपर्क किया। गायत्रीनगर क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान काठगोदाम रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु नैनवाल ने अपने दर्जनों साथियों के साथ सुमित हृदयेश द्वारा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः अब पेयजल को चुकाना होगा महंगा बिल, 1 अप्रैल से तैयारी शुरू

इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड-5 में शांतिनगर, पाल कॉलोनी, पॉलीशीट, हीरानगर, सांगुड़ी, गार्डन, जेल रोड, संजय कॉलोनी, पंत कॉलोनी, सतीश कॉलोनीए, गुसांई नगर, फॉरेस्ट कंपाउंड आदि क्षेत्रोंं में जनसंपर्क किया। शाम को दमुवाढूंगा क्षेत्र में जनसभा की। जहां पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य उनके सुमित हृदयेश के लिए वोट मांगें।

Ad

इस मौके पर यशपाल आर्य ने दमुवाढूंगावासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के अधूरे सपने, दमुवाढूंगा निवासियों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने का कार्य कांग्रेस की सरकार आते ही किया जायेगा। आपके सुमित हृदयेश को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजना होगा। उन्होंने कहा कि सुमित को लगातार समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राइजिंग स्टेप प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाई होली, बच्चों ने एक -दूसरे को लगाया गुलाल

इस अवसर पर खीम सिंह, नंदन सिंह चौहान, महेंद्र, प्रीतम बिष्ट, रोहित कुमार, सुशील डुंगरकोटी, भोपाल बिष्ट, अनिता बिष्ट, शोभा बिष्ट, देवेंद्र तोलिया, राजेन्द्र बिष्ट, संजय आर्य, प्रदीप बिष्ट, सविता गुररानी, कमला सनवाल, राजू रावत, सुरेंद्र नगरकोटी, हरीश बलूटिया, नवीन पांडे, प्रकाश पाठक, ललित परगाई आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।