हल्द्वानी: अनुभवी टीचरों द्वारा छात्रों को कराई जाती है आर्मी डिफेंस एकेडमी में सेना की तैयारी

खबर शेयर करें

Haldwani News: सेना में भर्ती होकर देशसेवा करना हर किसी का सपना होता है, ऐसे में लोग दिन-रात मेहनत करने के बावजूद आगे बढ़ नहीं पाते है और हताश हो जाते है। अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके सपनों को साकार करने का काम कर रही है हल्द्वानी में स्थित आर्मी डिफेंस एकेडमी। जो आपको सेना की लिखित परीक्षा के साथ ही फिजिकल की भी ट्रेनिंग कराता है। आइये जानते है आर्मी डिफेंस एकेडमी के बारे में-

आर्मी डिफेंस एकेडमी डायरेक्टर एसपी सिंह के अनुसार कि उनका संस्थान पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उनके यहां छात्रों की पढ़ाई के लिए शानदार माहौल तैयार किया गया है, जिससे छात्रों का मन पढ़ाई में लग सकें। इसके अलावा उनके यहां क्लीफाइड और अनुभवी टीचरों द्वारा छात्रों को पढ़ाया जाता है। समय-समय पर छात्रों का टेस्ट भी लिया जाता है, जिससे छात्रों की तैयारी को परखा जा सकें। पूरा संस्थान सीसीटीवी कैमरो से लैस है। जिससे छात्रों की हर गतिविधि पर नजर रखने के साथ ही उनकी कमियों को गिनाकर उन्हें परिपक्व बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

एसपी सिंह ने बताया कि उनके संस्थान आर्मी डिफेंस एकेडमी में एनडीए, सीडीएस, एयरफोर्स, नेवी, आर्मी जीडी, क्लर्क, एसएसबी के साथ ही रेलवे की लिखित परीक्षा की तैयारी भी करायी जाती है। वहीं छात्रों को फिजिकल प्रशिक्षण भी दिया जाता है। उनके यहां 10 साल से ऊपर के छात्रों को दाखिला दिया जाता है, जिन्हें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, आरआईएमसी देहरादून और नवोदय विद्यायल की तैयारी भी करायी जाती है। उन्होंने बताया कि अभी तक उनके यहां से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए 16 छात्रों क्वालीफाइ किया। वही हाल में हुई एनडीए परीक्षा में उनके संस्थान से 22 छात्रों ने परीक्षा दी है। अभी तक उनके संस्थान से करीब 200 छात्रों का अलग-अलग क्षेत्रों में चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंडः कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन बड़े चेहरों समेत मैदान में उतरेंगे 40 नेता

इसके अलावा हर दिन उनके यहां सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक क्लास चलती है। आर्मी डिफेंस एकेडमी में दूर से आने वाले छात्रों के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही अगर आप दूसरे जिले से आकर यहां कोचिंग करते है तो आर्मी डिफेंस एकेडमी में हॉस्टल और पीजी सुविधा भी उपलब्ध है। संस्थान की सुविधाओं को देखते हुए आर्मी डिफेंस एकेडमी में लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। अगर आप भी अपने बच्चे के इस संस्थान में दाखिला दिलाना चाहते है तो मोबाइल 6398807237, 7455966499 पर सम्पर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.armydefenceacademyada.com भी देख सकते है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।